हजारीबाग, फरवरी 4 -- इचाक(हजारीबाग ) प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के करियातपुर बाजार बैंक ऑफ इंडिया मंगुरा शाखा के निकट स्थित मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। घटना में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल सामान सेनिट्री, प्लंबर के सामान के आलावा बड़ी संख्या में पेंट के सामान भी जलकर राख हो गया। इस घटना में एक करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे घटी। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने में चार घंटे लग गए। स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत की। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और इचाक थाना को पहले ही दे दी गयी थी। घटना की सूचना पर पहुंची इचाक पुलिस ने नुकसान जायजा लिया। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और उसे भी आग बुझाने में...