भागलपुर, जुलाई 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर के यूको बैंक के समीप रंगीला एंड संस इलेक्ट्रानिक दुकान में दुस्साहसी अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सामान की भीषण चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने दुकान पहुंचा तो शटर उठाते ही उसके होश उड़ गए। दुकान में सामान इधर इधर बिखरा पड़ा था। चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दुकान से एयर कंडीशन, एलईडी टीवी, समेत कीमती इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की चोरी कर ली। अनुमान के मुताबिक चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सामनों की चोरी की है। चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान शातिर चोरों ने दुकान की शटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान के दो शटर में एक छोटा लोहे के शटर को किसी डुप...