लखनऊ, जुलाई 12 -- दुबग्गा के बरावन कला में शुक्रवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर 85 हजार रुपए नगदी व लाखों रुपए का माल बटोर ले गए। वहीं, इटौली के सम्राट सिटी में जनरल स्टोर का शटर तोड़कर चोर गल्ले में रखे 15 हजार रुपए पार कर ले गए। दुबग्गा पुलिस दोनों मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। बरावन कलां निवासी गौरव तिवारी का त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के श्री श्याम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। गौरव के मुताबिक सीसीटीवी में शनिवार तड़के चार बजे तीन नकाब पोश बदमाश दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते नजर आए। जिसमें से एक व्यक्ति ने हेलमेट भी पहन रखा था। चोरों ने गल्ले में रखे 85 हजार रुपए, ढाई लाख रुपए कीमत के लैपटॉप व कीमती सामान बटोर ले गए। इंस्पे...