जहानाबाद, जुलाई 11 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय के इलेक्ट्रॉनिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 22800 के सामान खरीदने के बाद पैसा नहीं देने के मामले में दुकानदार मोहम्मद आबिद अख्तर के द्वारा सदर थाने में आवेदन दिया गया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि दो लड़का सामान लेने आया और सामान लेने के बाद ऑनलाइन पैसा डालने को कहा और दिखाए कि पैसा चला गया लेकिन वह पैसा मेरे पास नहीं आया। मेरे पास से दोनों लड़का तुरंत चला गया। इस तरह से दोनों लड़कों ने मेरे साथ 22800 रुपये का फ्रॉड किया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच की जा रही है। लड़का कहां का है सामान कैसे खरीदारी की थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...