सासाराम, अप्रैल 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता सासाराम शहर के चौखंडी रोड में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में आग लगने से लाखो रूपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मोहल्ले के लोग भी अपने घर से पानी लाकर बुझा रहे थे। लेकिन, उस पानी से आग बूझने का नाम नहीं ले रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को रॉकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। लोगों ने धूआं देखा तो अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान खोला तो देखा कि गोदाम में रखे सामान धू-धू कर जल रहा है। फायरबिग्रेड को फोन किया गया। जब अग्निशमन की गाड़ी पहुंची व आग पर काबू पाया गया। तबतक अधिकांश सामान जल गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...