सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के ट्यूबवेल चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बयारा गांव निवासी मोहम्मद आकिब पुत्र अफजल खां का गांव के ट्यूबवेल चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट गया। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान के शटर से तेज़ी से धुआं और आग की लपटें उठ रही है। किसी ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। मौके पर पहुंचे आकिब ने किसी तरह शटर खोलकर देखा आग की लपटें उठ रही थीं और फैले धुआं से कुछ देखना कठिन लग रहा था। आसपास के लोगों की मदद से वह आग बुझाने में जुट गया। कुछ दे...