संभल, अक्टूबर 31 -- थाना क्षेत्र में किसान के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। सरसों की खरीद के नाम पर व्यापारियों के एक गिरोह ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे में चिप लगाकर 11 कुंतल सरसों की हेराफेरी कर ली। किसान के विरोध पर आरोपी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से सभी 13 आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के कलैथा गांव निवासी किसान मोहर सिंह पुत्र चन्नी ने बताया कि उसकी 56 कुंतल सरसों की फसल तैयार थी। बुधवार को अनीस पुत्र गय्यूर निवासी असदपुर, थाना बड़ौत, जिला बागपत अपने 12 साथियों के साथ खेत पर पहुंचा। उसने बाजार भाव से Rs.500 अधिक, यानी Rs.6800 प्रति कुंतल के भाव से सरसों खरीदने का प्रस्ताव दिया। अधिक दाम के लालच में किसान ने सौदा तय क...