प्रयागराज, अप्रैल 25 -- सिविल लाइंस में विशाल मेगा मार्ट के पास स्थित आदर्श इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल शोरूम की लिफ्ट में शुक्रवार की दोपहर ओवर हीटिंग के चलते आग लग गई। शोरूम कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र और पानी के सहारे आग को बुझाया। सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस फायर स्टेशन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी। आग लगने का कारण ओवर हीटिंग बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...