मैनपुरी, मार्च 21 -- आगरा रोड स्थित बनर्जीनगर में इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों के उत्पादों के गोदाम से 40 लाख का सामान चोरी हो गए। विभिन्न कंपनियों के पंखे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आदि चोरी किए गए। एक माह पहले हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने गुरुवार को दर्ज की है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि एक माह से पुलिस गुमराह कर रही है। चोरों के नाम बताए गए हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी कुसुमलता पत्नी हृदयकांत जैन ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह हैवल्स, ऊषा आदि कंपनियों की जिला डिस्ट्रीब्यूटर है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का गोदाम बनर्जीनगर में बना रखा है। उसके यहां 9 कर्मचारी नौकरी करते हैं। जनवरी और फरवरी माह में सीसीटीवी कैमरे तोड़कर लगभग 40 लाख रुपये का माल चोरी किया गया। जब माल शॉट हुआ तो कैमरे चेक कराए गए। 20 फ...