प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी गर्माहट बढ़ी है। व्यापारियों ने खास पर्व पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर कैश बैक ऑफर के साथ गारंटी भी बढ़ा दी है। ऑनलाइन बाजार में जो सामान मिल रहा है, उसकी तुलना में छूट तो व्यापारी नहीं दे पा रहे हैं लेकिन बदले में तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं। सिविल लाइंस के केके सेल्स के मालिक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर विशेष ऑफर है। कई सामानों पर कैश बैक ऑफर है। ग्राहकों के लिए खास छूट दी जा रही है। एसी और टीवी पर वारंटी का समय बढ़ा दिया गया है। वहीं लकी ट्रेडर्स के मालिक मिथिलेश सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बाजार में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। पहले एसी स्टेटस सिंबल हुआ करता था लेकिन आज जरूरत बन गया है। गर्मी बढ़ने पर एसी क...