नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ईसीएमएस) के तहत दूसरे चरण में नौ राज्यों में 17 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर 7,172 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा, जिनसे 65,111 करोड़ का उत्पादन होने का अनुमान है। इसके जरिए 11808 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे पहले सरकार द्वारा 5,532 करोड़ के निवेश की सात परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ईसीएमएस के जरिए भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन को अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है। कंपोनेंट से लेकर सब-असेंबली तक की चेन को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030-31 तक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को 500 अरब डॉलर तक पह...