लखनऊ, फरवरी 15 -- चोरी के आरोप में पकड़े गए इलेक्ट्रीशियन राजेश शर्मा (38) की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने नेहरू क्रास चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि लॉरी चौकी पर तैनात दरोगा की पिटाई से राजेश की मौत हुई है। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। बाजारखाला के खजुआ निवासी दिलीप शर्मा के मुताबिक बेटा राजेश शर्मा वजीरगंज इलाके के एक घर में बिजली का काम कर रहा था। ठेकेदार ने पेंमेट रोक दिया तो वह तार उठा लाया। सात फरवरी को तार लेकर जा रहा था। इस बीच लॉरी चौकी पर तैनात दरोगा ने उसे पकड़ लिया। वह उसे चौकी ले गए। तार बरामद कर उसे धमकाकर छोड़ दिया। दिलीप का आरोप है कि 12 फरवरी को राजेश किसी काम से निकला था। रात करीब 10 बजे लौटकर आया तो दर्द से कराह रहा था। उसने बताया...