मेरठ, मई 4 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। मेडिकल थाना क्षेत्र की तक्षशिला कालोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के घर में डकैती डालने की योजना उनके घर में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर ने बनाई थी। शनिवार को पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में अभी तीन बदमाश फरार हैं। वारदात में प्रयुक्त कई बाइक व एक बैग को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि तक्षशिला कालोनी में संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार का परिवार रहता है। वह इन दिनों जनपद बस्ती में तैनात हैं। परिवार में पत्नी पुष्पा सिंह के अलावा बेटा निशित उर्फ नीशू व बेटी श्रेया हैं। 15 अप्रैल को घर पर पुष्पा सिंह व बेटा निशित उर्फ नीशू अकेले थे। दोपहर करीब दो बजे कोर...