कानपुर, जून 24 -- चकेरी। अहिरवां के संजीव नगर में इलेक्ट्रिशियन को बुलाने को लेकर इलाके के दो युवकों में विवाद हो गया। इस पर एक युवक ने दूसरे को लाठी-डंडों से पीट दिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। संजीव नगर निवासी सौरभ मिश्रा के अनुसार, 22 जून को उनके घर में बिजली का फॉल्ट हो गया था, जिसे ठीक करवाने के लिए वह घर से करीब राजू इलेक्ट्रिशियन को बुलाने गए। लेकिन राजू पड़ोसी नीरज बाजपेई के घर पर काम रह रहा था। राजू को बुलाने की बात पर नीरज ने गाली गलौज की। इसका विरोध करने पर आरोपित ने सौरभ को लाठी-डंडे से पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...