नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी विनफास्ट (VinFast) भारतीय बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में अपनी VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च की। अब कंपनी देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह 2026 में यहां अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह समझने के लिए एक फीजिबिलिटी स्टडी पहले से ही चल रही है कि उसके ग्लोबल लाइनअप में से कौन से मॉडल लोकल इस्तेमाल के लिए अडैप्ट किए जा सकते हैं। विनफास्ट अभी इंटरनेशनल लेवल पर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल बेचती है, जिसमें Feliz, Klara Neo, Evo Grand, Vero X, Vento S और Theon S शामिल हैं। इन स्कूटरों में या तो साइड माउंटेड या हब माउंटेड मोटर हैं, जो उन्हें 60 से 9...