हजारीबाग, नवम्बर 6 -- इचाक प्रतिनिधि। गुरुवार को इचाक प्रखंड के परासी स्थित खत्री मोहल्ला में इलेक्ट्रिक स्कूटी का उद्घाटन हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, मुखिया अशोक कपरदार एवं पंसस विनय धवन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। संचालक अभय निराला और अमित निराला ने बताया कि कंपनी कोमाकी का इचाक में शोरूम खुलना बेहद अनोखा है। यहां विभिन्न कंपनियों की अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटियां उचित मूल्य पर मिलेंगी। मौके पर जगदीश प्रसाद मेहता, कांति देवी, ओम प्रकाश निराला, कुमारी सबिता मेहता, उपेन्द्र कुमार मेहता, उमेश मेहता, सुरेंद्र मेहता, शम्भु शरण दास, किशोर प्रसाद, बबलू कुमार, दामोदर मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...