मेरठ, फरवरी 26 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सोमवार को धमाके के बाद आग का गोला बन गई। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। कासमपुर निवासी शिवम शाक्य 510 आर्मी बेस वर्कशॉप में काम करते हैं। सोमवार को वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर ऑफिस पहुंचे और पार्किंग में खड़ी कर दी। दोपहर दो बजे शिवम को काम से कहीं जाना था। पार्किंग में आकर उन्होंने स्कूटी स्टैंड से उतारी और उस पर बैठ गए। जैसे ही स्कूटी की चाबी ऑन करी तभी तेज धमाका हुआ और स्कूटी में आग लग गई। शिवम ने कूदकर अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...