रांची, नवम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। चेशायर होम रोड, बिरला बगान, बरियातू में झारखंड-बिहार के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी 'ग्लिडो' के असेंबलिंग प्लांट का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्लांट का उद्घाटन किया। कंपनी ने बताया कि उनकी स्कूटी पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण मुक्त बैटरी चालित है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 60 से 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। फिलहाल, चार मॉडल-नियो, नोवा, जेस्ट और रागा लॉन्च किए हैं। लेड एसिड और लिथियम दोनों तरह के बैटरी विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। प्लांट के संचालक रितिक राज, संजय साबू, सुरेश साहू, गुगल प्रसाद, संतोष कुमार, किशोर साहू, ललित ओझा, मनीष कुमार, नागेश्वर जायसवाल, आलोक बेरी, सुनील गुप्ता, मनोज कुमार, हीरा प्रसाद, रूपसुदन साहू, किशोर साहू, कमल सिंघानिया, यूसी मेहता और आलोक क...