नई दिल्ली, जनवरी 16 -- किआ इंडिया ने अपनी ऑल न्यू सिरोस SUV में नया HTK (EX) ट्रिम जोड़कर कॉम्पैक्ट SUV रेंज को मजबूत किया है। इस नए ट्रिम के साथ कंपनी ग्राहकों को अफॉर्डेबल कीमत पर ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू देना है। पेट्रोल वर्जन के लिए नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपए और डीजल के लिए 10.63 लाख रुपए तय की गई है। इस नए एडिशन के साथ, सिरोस लाइन-अप में अब 7 ट्रिम्स हो गए हैं, जिससे खरीदारों को कीमत और पावरट्रेन के मामले में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। HTK (EX) ट्रिम मौजूदा HTK (O) से ऊपर है। इसमें कई प्रीमियम स्टाइलिंग और फीचर्स अपग्रेड दिए गए हैं। बाहर से इसमें LED DRLs, LED हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स के साथ R16 एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो SUV की ओवरऑल रोड प्रेजेंस को बढ़ाते हैं। ये अपडेट निचले और मिड वैरिएंट के बीच के गैप को कम कर...