नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए क्रेंद और राज्य सरकार कई तरह के ऑफर्स के साथ सब्सिडी भी दे रही हैं। इस बीच गुजरात सरकार ने टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 5% कर छूट की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही अब कर की टैक्स दर घटकर मात्र 1% रह गई है। राज्य के लोग अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को वाहन 4.0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टर्ड करते इसका लाभ ले सकते हैं। गुजरात सरकार ने साल 2025-26 के बजट में इस कर कटौती की घोषणा की थी। जिसे अब लागू कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 6% कर अब से 1% की दर से लगाने का आदेश जारी किया गया है। व्हीकल के प्रकार के आधार पर केवल 1% कर लगाने का सर्कुलर जारी किया गया है। इसके चलते अब से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सिर्फ 1% ट...