नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- किआ भारतीय मार्केट में अपनी बिक्री को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसे देखते हुए कंपनी लगातार नए मॉडलों के अलावा अपनी पॉपुलर कारों को अपडेट भी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के इलेक्ट्रिक वैरिेएंट को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग किआ कैरेंस ईवी (Kia Carens EV) अगले साल यानी 2026 में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग ईवी के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- मारुति की ये CNG SUV वेबसाइट से अचानक गायब! क्या बंद हो गई? जानिए इसका क्या हुआ400 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज किआ कैरेंस ईवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम और लेवल-2 ADAS फंक्शनलिटी जैसे प्रीमियम फीचर्स हो सकते हैं। इ...