कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीक पर अब सीएसजेएमयू के साथ थाईलैंड के विशेषज्ञों की टीम मिलकर रिसर्च करेगी। इसको लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की आईआरएसी सेल ने थाईलैंड के थाई ग्रीन पावर सॉल्यूशंस और ग्रीन कारपेट फाउंडेशन के साथ समझौता किया है। समझौते पर आईआरएसी सेल के डीन प्रो. सुधांशु पाण्डिया और सॉल्यूशंस के सीईओ इंडिया-बैंकॉक पोंसाना डेविड ने हस्ताक्षर किया। इस समझौते का उद्देश्य शोध एवं विकास, कौशल विकास, फैकल्टी एंपावरमेंट, स्टार्टअप मेंटरिंग और तकनीक परामर्श जैसे क्षेत्रों में संयुक्त सहयोग को बढ़ावा देना है। साथ ही, छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, हैकाथॉन, नवाचार पहल वैश्विक एक्सपोजर के अवसर मिलेंगे।...