बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। परिवहन विभाग की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले क्रेता को सरकार की ओर से सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। एआरटीओ प्रशासन पीके सरोज ने पत्र जारी कर सभी ईवी डीलर्स को निर्देश दिए हैं कि जिन वाहन स्वामियों ने इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटी वाहन खरीदे हैं। सरकार से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो वह 13 अक्टूबर तक आवेदन कर दें। जिससे आगे की प्रक्रिया को स्वीकृत किया जा सके। वाहन स्वामियों के खाते में सब्सिडी का लाभ मिल सके। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रेता को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। सब्सिडी से वंचित न रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...