पटना, फरवरी 24 -- इलेक्ट्रिक हल्के वाहन किसी भी शहर की आर्थिक वृद्धि में अनिवार्य भूमिका निभाते हैं। वे शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक वस्तुओं के परिवहन के लिए जिम्मेवार होते है। ये बातें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद की प्रो. लीजा मल्लिक ने कही। वे सोमवार को आद्री परिसर में 'इलेक्ट्रिफाइंग लॉजिस्टिक्स : असेसिंग द वायबिलिटी ऑफ इएलसीवी इन झारखंड ट्रांसपोर्ट सेक्टर विषय पर जूम के माध्यम से आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन आद्री के सेंटर फॉर स्टडीज ऑन इन्वारयमेंट एंड क्लाइमेट (सीएसईसी) के तत्वावधान में किया गया। जानकारी के अनुसार, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद ने आद्री के साथ मिलकर हाल ही में एक अध्ययन किया है जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि क्या इलेक्ट्रिक हल्के व्यावसायिक वाहन (ईएलसीवीएस) झारखं...