गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- ट्रांस हिंडन। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन (सेवानिवृत्त) विकास गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन आज की जरूरत हैं। यह बाजार का नया सेगमेंट है। इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर आज के जीवन के हिसाब से व्यावहारिक हैं। ग्राहकों को लगता है कि जितना पैसा उन्होंने खर्च किया है, उसकी कीमत वसूल हो रही है। मौका था इंदिरापुरम के नीति खंड एक में आदित मोटर्स के पहले डीलरशिप शोरूम के उद्घाटन का। यहां पर ई-रिक्शा और ई-बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इस मौके पर शोरूम के संचालक गोपाल पांडे, नीतू पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...