नई दिल्ली, जून 2 -- Ola Electric share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और एथर एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को गजब की तेजी है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर आज 7% तक चढ़कर 54.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 50.97 रुपये था। वहीं, एथर एनर्जी लिमिटेड के शेयर में 1% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर कारोबार के दौरान 751 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयर में इस तेजी के पीछे सरकार का एक ऐलान है। दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज द्वारा "भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना" के लिए डिटेल गाइडलाइंस जारी किए गए हैं।क्या है डिटेल बता दें कि ग्लोबल निवेश को आकर्षित करने और भारत के इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। इस...