सीवान, जुलाई 13 -- कृषि में नवीनीकरण व टिकाऊ तकनीकों को अपनाने की चर्चा के बीच, कई किसान अपने नवाचारों से सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। प्रगतिशील किसान व जिले के सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर के नवाचारी किसान धर्मपाल सिंह ने 2020 में आत्मीय हर्बल इंडस्ट्रिज से इलेक्ट्रिक मोबाइल आसवन इकाई विकसित की है। यह इकाई पारंपरिक जलावन की बजाय इलेक्ट्रिक लाइन हीटर व सोलर लाइन हीटर से चलती है। इससे ईंधन की बचत होती है, वहीं वायु प्रदूषण नहीं होता। स्टेनलेस स्टील से बनी इस इकाई की क्षमता 500-600 किलोग्राम है। इसका उपयोग हल्दी, मेंथा, लेमनग्रास, तुलसी व अन्य सुगंधित पौधों के आसवन के लिए किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि किसी भी ट्रॉली या पिकअप पर रखकर खेत तक ले जाया जा सकता है। इससे किसान अपनी फसल का आसवन सीधे खेत में ही कर सकते हैं। इस इकाई को खेत म...