लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए 100 करोड़ और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट देने पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के हितों का यह बजट है। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने बलिया में सरकारी मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का भी स्वागत किया है। उन्होंने इस कालेज की स्थापना बलिया के वीर क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...