बरेली, जुलाई 4 -- परिवहन निगम बरेली में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। इसके लिए रूट निर्धारित करने एवं बसों से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को देखने को आरएम ने पांच सदस्यीय कमेटी बना दी है। कमेटी के सदस्य चार्जिंग स्टेशन, बसों के संचालन रूट आदि की रूपरेखा तैयार करके 15 दिन में देंगें। क्योंकि, 15 अगस्त तक बरेली को 30 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी। प्रदेश में तीन हजार इलेक्ट्रिक बसें 2026 तक दौड़ा दी जाएंगी। जिसमें बरेली से भेजे गए ई-बसों के प्रस्ताव पर भी मुख्यालय ने मोहर लगाकर कमेटी बनाने को निर्देश दिये। बरेली को 30 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की गई हैं। हालांकि यह बसें 15 अगस्त तक मिलेंगी। बसों के आने से पहले परिवहन निगम बरेली रीजन को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को तमाम व्यवस्था पूरी करनी है। इसके लिए एक कमेटी नामित कर दी गई है। आरएम ने कमेटी म...