देहरादून, फरवरी 20 -- दून में स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने विधानसभा में पेश बजट में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 6.50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया है। दून शहर के विभिन्न रूटों पर स्मार्ट सिटी की 30 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं। लेकिन बसें शुरुआती दौर से ही घाटे में चल रही हैं। मौजूदा समय में इन बसों के संचालन पर हर माह करीब सवा करोड़ रुपये के आसपास बजट खर्च हो रहा है। इसके सापेक्ष आय महज चालीस लाख रुपये प्रतिमाह तक ही है। बसों के संचालन के लिए केंद्र सरकार से मिला 42 करोड़ रुपये का पूरा बजट अब तक बसों के संचालन और वेतन आदि पर खर्च हो चुका है। ऐसे में बसों के संचालन ठप होने के आसार बन गए थे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 11 जनवरी के अंक में 'बोले देहरादून मुहिम क...