विकासनगर, मार्च 7 -- देहरादून से पछुवादून में आने वाली इलेक्ट्रिक बसों के हरबर्टपुर और विकासनगर तक संचालन किए जाने की कवायद पर राजनीति शुरू हो गई है। दोनों नगर पालिका अध्यक्षों के समर्थकों ने इसका श्रेय अध्यक्षों को ही दिया। सोशल मीडिया पर अध्यक्षों को श्रेय दिए जाने के बाद शुक्रवार को भाजपा सभासदों ने पत्रकार वार्ता कर इसका श्रेय विधायक को दिया है। देहरादून से लांघा रोड तिराहे तक आने वाली इलेक्ट्रिक बसों के वाया हरबर्टपुर से विकासनगर तक संचालन के लिए गुरुवार को ट्रायल किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर श्रेय लेने की होड़ लग गई। विकासनगर के नगर पालिकाध्यक्ष बॉबी नौटियाल के समर्थकों ने इसका श्रेय उन्हें दिया। इससे पूर्व हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी के समर्थक हरबर्टपुर तक बस का संचालन किए जाने का श्रेय उन्हें दे रहे हैं।...