गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ने से पहले नौसड़ में भी परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे बसों की चार्जिंग में हो रही समस्या दूर होगी और फेरे बढ़ने से यात्रियों को समय पर बसें उपलब्ध होंगी। वर्तमान में शहर की 25 इलेक्ट्रिक बसों को महेसरा स्थित स्टेशन पर चार्ज किया जाता है। नौसढ़ में नया स्टेशन बन जाने से एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा। वहीं विश्वविद्यालय चौराहे पर भी चार्जिंग स्टेशन की योजना बनाई जा रही है। परिवहन निगम ने भविष्य में 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लवकुमार सिंह ने बताया कि नौसढ़ में चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...