नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Easy Trip Planners Ltd Share: ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईजी माय ट्रिप की मूल कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% तक गिरकर 12.03 रुपये पर आ गए थे। कंपनी ने सोमवार, 24 फरवरी को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनियों, YoloBus और Easy Green Mobility के जरिए मध्य प्रदेश की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस टेंडर हासिल किया है।क्या है डिटेल सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एससीटीएसएल) द्वारा जारी किया गया यह टेंडर राज्य में सार्वजनिक परिवहन को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एससीटीएसएल ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार से इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवाएं प्रदान करने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि परियोजना के हिस्से के ...