नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में शुक्रवार को जिन 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया उनमें आम आदमी पार्टी ने घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अक्तूबर 2024 में ही आप सरकार ने इन बसों का उद्घाटन किया था, लेकिन इन्हें चलाया नहीं गया। टेंडर नियमों के उल्लंघन के कारण ऐसा किया गया था। इन बसों के 50 फीसदी उपकरण भारत में बने होने चाहिए थे, लेकिन इसका प्रमाण वेंडर नहीं दे सका। ऐसे में महज छह माह के भीतर इन बसों को हरी झंडी कैसे दिखाई गई, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...