बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में चार्जिंग स्टेशन निर्माण में बाधा बनी पैसे की कमी दूर हो गई है। शासन ने चार्जिंट स्टेशन निर्माण के लिए करीब ढाई करोड़ का बजट डिपो को जारी कर दिया है। डिपो ने यह धनराशि पावर कार्पोरेशन को भेज कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कर जल्द कार्य शुरू कराने की बात कही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बाराबंकी डिपो जमीला खातून ने बताया कि डिपो को मिली आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का कार्य चार्जिंग पॉइंट न होने से नहीं हो पा रहा था। पावर कार्पोरेशन द्वारा 2.36 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया था। बजट के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। शासन से यह बजट मिलते ही एआरएम ने अधिशासी अभियंता को बजट उपलब्ध कराते हुए कार्य को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध ...