प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के नियमों को समुचित पालन न किए जाने से किसी भी समय बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती है। अस्पताल के केंद्रीय लांड्री में मशीनों के संचालन के लिए उच्च क्षमता की विद्युत आपूर्ति की जा रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक पैनल में खुले तार से शार्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना है। लांड्री में लोग अपने वाहनों की पार्किंग भी करते हैं। अस्पताल से प्रतिदिन 800 कपड़े धुलने के लिए आते हैं। साथ ही धुले कपड़े सुखाए जाते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक पैनल के खुले तारों को सही नहीं कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...