मोतिहारी, जून 3 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुआवा गांव स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग में करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। घटना रविवार देर रात की है। उक्त गांव निवासी पीड़ित दुकानदार प्रमोद साह ने बताया कि महुआवा चौक पर जय माता दी नाम से उनकी इलेक्ट्रिक की दुकान है। वह रोज की तरह रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। लेकिन आधे घंटे बाद यानि दस बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जब तक वह दुकान पर पहुंचा तो आग काफी जोर पकड़ लिया था। बिना देर किए ग्रामीणों की मदद से पानी देकर आग को बुझाया गया। जिसके बाद दुकान का ताला खोला गया तो देखा कि अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। उसने बताया है कि आग बिजली उपकरण में आई खराबी के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग से...