जामताड़ा, जून 20 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क के एनएच 419 किनारे स्थित ढेकीपाड़ा में एक इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक ने शुक्रवार को अपने दुकान के भीतर फांसी लगा कर जान दे दी। मृतक की पहचान सरफराज अंसारी 28 वर्ष जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी का रहने वाला है। मृतक का ढेकीपाड़ा में इलेक्ट्रिक सामानों के थोक विक्रेता थे। 2019 में मृतक का निकाह हुआ था। सरफराज को एक बेटा और एक बेटी है। इस घटना से स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मर्माहत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...