नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया है। शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे भारी वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने और वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत इलेक्ट्रिक ट्रक की खरीद पर अधिकतम प्रोत्साहन राशि 9.6 लाख तक प्राप्त होगी। देश भर में कुल 5600 इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए 500 करोड़ रुपया प्रोत्साहन राशि के तौर पर खर्च होगा। इसमें से दिल्ली में पंजीकृत होने वाले 1100 इलेक्ट्रिक ट्रकों पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सुधारने में मदद मिल सके। योजना से जुड़ी शर्तों के ...