नई दिल्ली, मई 5 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की लपटें एक बार फिर धधक उठी हैं। सीमा पार से हुई हरकतों और लगातार मिल रही खुफिया चेतावनियों ने दक्षिण एशिया की फिजाओं को फिर से बारूद की गंध से भर दिया है। एक तरफ भारत कूटनीति से लेकर सैन्य स्तर तक जवाबी तैयारी में जुटा है, तो वहीं पाकिस्तान अंदरूनी दबाव और वैश्विक घेराबंदी के बीच बैकफुट पर दिखाई दे रहा है। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भारत की रणनीति पर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान की हवाई उड़ जाएंगी। अमरुल्ला सालेह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "भारत ने इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाने के बजाय अपने दुश्मन की गर्दन में बहुत लंबी रस्सी डाल दी है।" उनका यह बयान न सिर्फ प्रतीकात्मक है, बल्कि मौजूदा भारत-पाक तनाव, आतंकी हमलों में विदेशी हाथ और राजनीतिक-साम...