नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- योगी सरकार के फैसले के बाद परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन व रोड टैक्स में छूट की सुविधा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह छूट दो साल के लिए 13 अक्तूबर 2027 तक दी गई है। योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय प्राधिकृत इलेक्ट्रिक समिति की बैठक में पहले बनी नीति में संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद नीति के आधार पर दो साल और वाहनों की खरीद पर छूट दी जाएगी। इसके तहत 5 नवंबर को जारी अधिसूचना के आधार पर यूपी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति-2022 में 14 अक्तूबर 2025 से 13 अक्तूबर 2027 के बीच खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण शुल्क में शत-प्रतिशत छूट दी गई है।इलेक्ट्रि...