बुलंदशहर, जनवरी 25 -- हाईवे 334 पर चलती कार में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें गाड़ी आग का गोला बन गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। जानकारी के अनुसार कार चालक अमन खरबंदा पुत्र विजय खरबंदा निवासी स्याना अपनी इलेक्ट्रिक कार से हापुड़ की ओर जा रहा था। रास्ते में हाईवे 334 कुराना टोल के पास कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कार आग का गोला बन गई। वही मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में कार चालक अमन खरबंदा को बाहर निकाला। कार में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...