नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- देश का इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट तेजी से फल-फूल रहा है। पिछले महीने यानी अक्टूबर में 17,772 कार बिकीं। जबकि महीनेभर पहले यानी सितंबर में ये आंकड़ा 16,354 यूनिट का था। यानी सेगमेंट को मासिक आधार पर 9% की ग्रोथ मिली। 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 का असर अक्टूबर में भी देखने को मिला। हालांकि, इसका असर इलेक्ट्रिक कारों पर नहीं हुआ। इसके बाद भी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में ग्रोथ देखने को मिली। बीता महीना EV सेगमेंट में टेस्ला और विनफास्ट के लिए भी शानदार रहा। इलेक्ट्रिक कार कंपनियों की सेल्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2025 में 7,116 इलेक्ट्रिक कार बेचीं। जबकि, सितंबर 2025 में ये आंकड़ा 6,634 यूनिट का था। यानी इसे 7% की ईयरली ग्रोथ मिली। JSW MG मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2025 में 4,497 इलेक्ट्रिक कार बेचीं। ज...