गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 19 -- गाजियाबाद शहर में 20 जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। निगम और कंपनी ने इससे जुड़ी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया है। निगम संबंधित कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर चुका है। कॉन्ट्रैक्ट होने के साथ ही इस महीने ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी। गाजियाबाद जनपद में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद ज्यादा सुधार नहीं हो रहा। डीजल और पेट्रोल वाहनों से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निगम ने इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए शहर में 20 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना...