पटना, दिसम्बर 25 -- इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने नई ईवी (इलेक्ट्रिकल व्हीकल) नीति बनाने का निर्णय लिया है। नई नीति में बिहार में चार्जिंग स्टेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से मौजूदा समय की तुलना में डेढ़ गुना तक अधिक अनुदान दिया जाएगा। प्रस्तावित नीति को जल्द ही राज्य कैबिनेट के समक्ष ले जाने की तैयारी है। अधिकारियों के अनुसार प्रखंड परिवहन योजना सहित अन्य को एकीकृत कर पर्यावरण अनुकूल योजना लायी जाएगी। उस पर मंथन कर रहा है कि ईवी खरीद पर ही अनुदान दिया जाए। इससे न केवल पर्यावरण का संतुलन कायम होगा बल्कि लोगों में डीजल व पेट्रोल से हटकर ईवी गाड़ियों की खरीद के प्रति ललक भी बढ़ेगी। ईवी गाड़ियों की संख्या के अनुसार राज्य में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। अभी पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत ...