चेन्नै, अगस्त 22 -- तमिलनाडु में एक शख्स को उसकी ही कार ने रौंद दिया और मौके ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कार के ऑटोमेटिक फीचर को लेकर चर्चा हो रही है। यह मामला तमिलनाडु के तिरुपपुर जिले का है, जहां कारोबारी सेंथिल ने हाल ही में टाटा की इलेक्ट्रिक कार Harrier खरीदी थी। कार को उन्होंने जिले के अविनाशी में स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ा रखा था। उन्होंने दो सप्ताह पहले ही नई कार खरीदी थी। वह बनियान की दुकान चलाते हैं और दुकान के बाहर कार खड़ी थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने इलेक्ट्रिक कार को समन फीचर में खड़ा कर रखा था। इस फीचर में खड़ी कार को रिमोट चाबी से ही आगे या पीछे किया जा सकता है। कई बार पार्किंग में खड़ी कार को रिमोट से ही बाहर निकालकर उसमें बैठने की सुविधा मिलती है। अकसर लोग कार...