गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण इन दिनों ग्रेप के नियम लागू हैं और बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक गाड़ी का प्रदूषण चालान काट दिया, जबकि यह जगजाहिर है कि इलेक्ट्रिक वाहन धुआं नहीं छोड़ते हैं। मामला 23 दिसंबर को जब आदर्श नगर निवासी मनोज अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर अग्रवाल धर्मशाला चौक से गुजर रहे थे। रेड सिग्नल पर जेबरा क्रॉसिंग के पास रुकने पर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने उनकी गाड़ी को कैप्चर किया। रोड मार्किंग के उल्लंघन के साथ-साथ सिस्टम ने गाड़ी का 11,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया। जब मनोज के पास मैसेज...