नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- साल 2025 के आखिरी हफ्तों में कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त छूट देना शुरू कर दिया है। बता दें कि सरकार के हालिया जीएस टैक्स बदलावों के बाद पेट्रोल और डीजल कारें काफी सस्ती हो गईं। जबकि EV की डिमांड अचानक धीमी पड़ गई। ऐसे में कंपनियां साल खत्म होने से पहले अपनी बची हुई इलेक्ट्रिक कारों की इन्वेंट्री निकालने में लगी हैं। यही कारण है कि इस बार डिस्काउंट किसी एक-दो मॉडल तक सीमित नहीं हैं बल्कि ज्यादातर ब्रांड अपने पूरे EV लाइनअप पर बड़ी पेशकश कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।3.50 लाख रुपये तक छूट बता दें कि हुंडई, किआ, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और JSW MG जैसी कंपनियां खुलकर डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा की Curvv EV और महिंद्रा की XEV 9e पर करीब 3.50 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। वहीं, MG Comet EV ...