बलिया, सितम्बर 14 -- हल्दी। बेलहरी ब्लॉक के गंगापुर निवासी आचार्य पं. मोहित पाठक द्वारा संचालित महर्षि भृगु गुरुकुलम में शनिवार को प्रो. अनिल सिंह, प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह,ग्राम प्रधान भरसौंता मनीष सिंह ,अध्यापक संतोष सिंह, एआरटीओ में कार्यरत निराला सिंह, सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, मुमड़ाडीह प्रधान संतोष पासवान,पिंटू पाण्डेय, विवेक सिंह, नितेश सिंह, संतोष सिंह अजीमुदिन अली आदि कुल 25 युवकों ने इनवर्टर, बैटरी, तीन पंखा और 10 एलईडी बल्ब आदि का दान कर गुरुकुलम को इलेक्ट्रानिक उपकरणों से लैस किया। इस दौरान प्रो. अनिल सिंह ने बताया कि आचार्य पाठक ने महर्षि भृगु गुरुकुलम के माध्यम से प्राचीन समय की शिक्षा , परम्परा को पुनः सजीव करने का नेक कार्य किया जा रहा है, जिसकी जितनी सराहना की जाय वह कम होगी। इस व्यवस्था से समाज में यह संदेश तेजी से फैल रहा...