बागपत, जनवरी 28 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव की इंद्रा कालोनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर को गोली मारने वाला युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है। वहीं, गोली लगने से घायल हुए इलेक्ट्रिक इंजीनियर की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। नैथला गांव का रहने वाल प्रवेश शर्मा इलेक्ट्रिक इंजीनियर है। वह प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसने निवाड़ा गांव की इंद्रा कालोनी में प्लाट लिया हुआ है। प्रवेश शर्मा के चाचा के लड़के प्रशांत ने बताया कि गत 25 जनवरी की दोपहर उसका भाई अपने प्लाट पर गया था। तभी गांव के ही एक युवक ने उस पर तमंचे से गोली चला दी थी। गोली प्रवेश शर्मा के पेट में लगी थी। घटना की सूचना पुलिस कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंची थी। उसने घायल प्रवेश शर्मा क...